बे-तख़ल्लुस

My photo
'बेतख़ल्लुस' हूं मुझे कोई भी अपना लेगा

manu

manu

Friday, December 12, 2008


आज किसी ने भगवान् बुद्ध की मूर्ती के दर्शन करा दिए हैं सवेरे सवेरे तो सोचा.......

क्यूं ढूंढता हूँ अंधेरों में रूहे ताबानी ,
दर्द से मैं भी तो घबरा के भाग सकता हूँ..
पर मैं घर बार को ठुकरा के जी नहीं सकता,
मैं भी गौतम हूँ मगर और ही तरह का हूँ...

8 comments:

vijay kumar sappatti said...

प्रिय मनु भाई ...

मुझे लगता है की मेरे ब्लॉग में मौजूद बुध ने आमिट छाप छोडी है आपके मन में ....

सच तो यही है की , जीवन यथार्थ में हम संसार से विरक्त नही हो सकतें है ..पर हम एक living Budhha जरुर बन सकते है .... जीवन की मांग भी यही होती है ... संसार में रहकर निर्वान को प्राप्त हो ... मैंने osho के संग रहकर यही सीखा है ..

.और आप इतनी अच्छी पेटिंग्स बनाते है , की इच्छा होती है ,आपके उँगलियों को सलाम करूँ ...

भाई , कभी फुरसत हो तो मुझ पर भी कृपा करो और मेरी एक पेंटिंग बना ले मेरे यार..

मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है ...

विजय
http://poemsofvijay.blogspot.com/

daanish said...

"..dil talak jaane ka rastaa bhi to niklaa dil se ,
ye shikaayat to faqat ek bahaana niklaa..."

---MUFLIS---

Bahadur Patel said...

kya likha hai bhai.badhai.

Alpana Verma said...

bahut hi sundar likha hai .

सतपाल ख़याल said...

Its too good that you are a painter
and poet. can I use ur paintings on my blog alongwith ghazals.

sandhyagupta said...

Sundar abhivyakti.

gita pandit said...

वाह...


बहुत सुंदर पेंटिंग्स....

...बहुत सुंदर रचनाएं....

आपके ब्लाग पर आना अच्छा लगा...

बधाई मनु जी...

Urmi said...

आपके टिप्पणियों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया मनु जी! आपने सही फ़रमाया मैंने इस पेंटिंग में हल्का सा वाश किया है ताकि बिल्कुल नैचुरल लगे ! मैं आपके नए पोस्ट का इंतज़ार कर रही हूँ!
अच्छा लिखा है आपने! आपके सभी कविता और रचना एक से बड़कर एक है!